महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी वास्तव में महावसूली अघाड़ी है: प्रकाश जावड़ेकर

महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी वास्तव में महावसूली अघाड़ी है: प्रकाश जावड़ेकर
  • केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सचिन वाझे के खुलासे के बाद महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिन में महाराष्ट्र में बहुत उथल-पुथल हो रही है. एक बात साफ हो गई है कि ये ‘महा विकास अघाड़ी’ कहते हैं परन्तु ये ‘महा वसूली अघाड़ी’ है.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र की महाविकास महाअघाड़ी सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि यह साफ है कि  महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी (MVA)वास्तव में ‘महा वसूली अघाड़ी’ है. इसका काम है पुलिस के माध्यम से पैसा इकट्ठा करना है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सचिन वाझे के खुलासे के बाद महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिन में महाराष्ट्र में बहुत उथल-पुथल हो रही है. एक बात साफ हो गई है कि ये ‘महा विकास अघाड़ी’ कहते हैं परन्तु ये ‘महा वसूली अघाड़ी’ है. पुलिस के द्वारा पैसे इकट्ठा करो, लूटो और वसूली करो यही महाराष्ट्र सरकार का एकमात्र कार्यक्रम चल रहा है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे