मध्य प्रदेश : देर रात भीषण सड़क हादसे में छह मजदूरों की मौत, 20 घायल

मध्य प्रदेश : देर रात भीषण सड़क हादसे में छह मजदूरों की मौत, 20 घायल

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक रोड एक्सीडेंट में छह मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना सोमवार-मंगलवार के बीच रात करीब 12.30 बजे तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर हुई। सभी मजदूर पिकअप वाहन से केसूर से सोयाबीन कटाई कर अपने क्षेत्र टांडा जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में पिकअप पंक्चर होने पर उसे ठीक करने के लिए ये लोग रास्ते में रुके, तभी एक टैंकर ने टक्कर मार दी। मरने वालों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, तिरला क्षेत्र में फोरलेन पर चिखलिया फाटे के पास ढाबे के सामने मजदूरों से भरा पिकअप पंक्चर हो गया। ड्राइवर और कुछ मजदूर उतरकर टायर बदल रहे थे, जबकि बाकी वाहन में ही बैठे थे। इस दौरान टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ मजदूर दूर जा गिरे, पिकअप वाहन में महिलाएं और बच्चे भी थे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे