टिड्डी दल: हरियाणा में हाई अलर्ट, नौ जिलों में हमले की आशंका, दवाइयां, सुपरविजन टीमें तैयार
फसलों के दुश्मन टिड्डी दल को लेकर हरियाणा सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इनसे निपटने के लिए दवाइयां भी तैयार हैं। स्थिति पर नजर रखने के लिए सुपरविजन टीमें भी गठित की जा चुकी है। सरकार पूरी तरह गंभीर है। इसी संदर्भ में हरियाणा की मुख्य सचिव की केशनी आंनद अरोड़ा ने आला अफसरों के साथ बैठक की।
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को राज्य में टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए पूर्व में ही सभी प्रकार की सावधानियां बरतने और व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि पड़ोसी राज्यों पंजाब और राजस्थान में टिड्डी दल के हमले की रिपोर्ट सामने आने के बाद हरियाणा को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
स्थिति से निपटने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सुपरविजन टीमें गठित की गई हैं। टिड्डी दल के हमले को नियंत्रित करने के लिए हैफेड और हरियाणा भूमि सुधार और विकास निगम के माध्यम से कीटनाशकों अर्थात क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी और क्लोरपायरीफॉस 50 प्रतिशत ईसी का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है। यदि आवश्यक हो तो किसान इन एजेंसियों से कीटनाशक प्राप्त कर सकते हैं।
संजीव कौशल ने बताया कि पड़ोसी राज्यों और कुछ अन्य राज्यों में टिड्डी दल ने फसलों पर हमला करने के बाद, हरियाणा के नौ जिलों में जहां कीट हमले की आशंका है, उन्हें हाईअलर्ट पर रखा है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने कीटनाशकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवा दिया है और व्हाट्सएप पर किसानों के समूहों का गठन किया है।
उन्होंने बताया कि किसानों को भी अपने खेतों में टिड्डी के बारे में सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उनके अनुसार हालांकि अब तक टिड्डी दल ने राज्य में प्रवेश नहीं किया है। लेकिन सभी आवश्यक सावधानियों और उपायों को अमल में लाया जा रहा है।
कृषि विभाग के अधिकारी टिड्डी दल की आगे बढ़ने की गति के बारे में आवश्यक जानकारी के लिए जोधपुर सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर टिड्डी वॉर्निंग (टिड्डी चेतावनी संगठन) के साथ नियमित संपर्क में हैं। इसके साथ, विभाग के अधिकारी भारत सरकार के टिड्डी नियंत्रण संगठनों के साथ भी समन्वय स्थापित किए हुए हैं।