LIVE: ‘टीम भूपेंद्र’ ने ली शपथ, बनाए गए 24 नए मंत्री, 4.30 बजे कैबिनेट की पहली बैठक

LIVE: ‘टीम भूपेंद्र’ ने ली शपथ, बनाए गए 24 नए मंत्री, 4.30 बजे कैबिनेट की पहली बैठक

नई दिल्ली : गुजरात में नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat CM Bhupendra Patel) के शपथग्रहण के बाद अब कैबिनेट में फेरबदल होने वाली है. भूपेंद्र पटेल पूरी कैबिनेट बदलना चाहते हैं. आज यानी गुरुवार को 27 विधायक मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं. बुधवार को ही शपथ ग्रहण समारोह होना था. लेकिन पूरी कैबिनेट के बदलाव को लेकर बीजेपी में अंदरूनी कलह बढ़ गई है. सीएम भूपेंद्र पटेल चाहते हैं कि उनकी कैबिनेट में एक -दो चेहरे को छोड़कर तमाम नए चेहरे हों. इसे लेकर नाराजगी शुरू हो गई है. नए सीएम भूपेंद्र पटेल करीब 90 फीसदी मंत्रियों को बदलना चाहते थे. ऐसे में 2-3 चेहरे ही रिपीट होते, मतलब जिनको दोबारा मंत्री बनाया जाता. जानकारी की मानें तो मंत्री पद से हाथ होने की आशंका के बीच कुछ बीजेपी विधायक पूर्व सीएम विजय रुपाणी के घर जाकर उनसे मिले भी थे.

14:11 (IST)
24 नए मंत्रियों की लिस्ट

भूपेंद्र पटेल की टीम में 24 चेहरे को शामिल किया गया है. 24 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें शपथ दिलाई.

1.    राजेंद्र त्रिवेदी
2.    जितेंद्र वघानी
3.    ऋषिकेश पटेल
4.    पूर्णश कुमार मोदी
5.    राघव पटेल
6.    उदय सिंह चव्हाण
7.    मोहनलाल देसाई
8.    किरीट राणा
9.    गणेश पटेल
10.    प्रदीप परमार
11.    हर्ष सांघवी
12.    जगदीश ईश्वर
13.    बृजेश मेरजा
14.    जीतू चौधरी
15.    मनीषा वकील
16.    मुकेश पटेल
17.    निमिषा बेन
18.    अरविंद रैयाणी
19.    कुबेर ढिंडोर
20.    कीर्ति वाघेला
21.    गजेंद्र सिंह परमार
22.    राघव मकवाणा
23.    विनोद मरोडिया
24.    देवा भाई मालव

14:08 (IST)

गजेन्द्र सिंह परमार, राघव पटेल , विनुभाई मोरडिया, देवा भाई मालम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

13:58 (IST)

मुकेश पटेल, अरविंद रैयाणी, निमिषा, कुबेर ढिंडोर, कीर्तिसिंह झाला ने मंत्री पद की शपथ ली.

13:50 (IST)

मनीषा वकील, बृजेश मेरजा, हर्ष सांघवी, जीतू भाई  वाघाणी और मोहन भाई डोडिया मंत्री पद की शपथ ली.

13:46 (IST)

मुकेश सिंह चौहान, नरेश पटेल, अर्जुन सिंह चौहान, राघवजी , कनु देसाई, किरीट राणा ने मंत्री पद की शपथ ली.

13:40 (IST)

पांच मंत्रियों ने एक साथ शपथ ली. राजेंद्र त्रिवेदी ने शपथ ली. जीतू वाघानी ने ली शपथ. भुनेश मोदी ने शपथ ली. राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल ने ली शपथ

13:33 (IST)

गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम 4.30 बजे पहली कैबिनेट बैठक होगी. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है.

13:33 (IST)

राज्यपाल आचार्य देवव्रत मंच पर पहुंचे. सभी ने किया अभिनंदन .

13:27 (IST)
2 महिला मंत्रीमंडल में होंगे शामिल

मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले विधायक पहुंचे. दो महिलाएं भी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल. नितिन पटेल मंच पर पहुंचे.

13:24 (IST)

गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा.

12:56 (IST)
रुपाणी टीम का पत्ता साफ!

गुजरात में अब से कुछ देर में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होना है. अभी तक करीब 20 नाम सामने आ चुके हैं, जिनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

11:16 (IST)
इन विधायकों के पास गए फोन

मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले  विधायकों के नाम सामने आए हैं. इन सभी के पास मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन चले गए हैं. आज शपथ ग्रहण समारोह.

जीतू वाघणी , भावनगर पश्चिम
मोहनभाई डोडिया , महुवा (सूरत)
ऋषिकेश पटेल , विसनगर
गजेन्द्रसिंह परमार, (प्रान्तिज)
विनुभाई मोरडिया , कतारगाम (सूरत)
मनीषा वकील, (वड़ोदरा सिटी)
अरविन्द रैयानी , (राजकोट पूर्व)
हर्ष संघवी , मजूरा (सूरत)
देवा मालम , (केशोद)
जगदीश पांचाल , (निकोल)
कुबेर डिंडोर , (संतरामपुर)
कनुभाई देसाई , (पारडी)
प्रदीप परमार , असावा
कीर्तिसिंह झाला , कांकरेज
राघवजी पटेल, जामनगर ग्रामीण
आर सी मकवाना महुवा (भावनगर)
नरेश पटेल, गणदेवी
जीतू चौधरी , कापरड़ा
बृजेश मेरजा , मोरबी

10:28 (IST)

अहमदाबाद के निकोल से जगदीश पंचाल के पास मंत्री पद की शपथ लेने के लिए गया फोन.

10:17 (IST)
मंत्री पद की शपथ लेने के लिए विधायकों के पास जाने लगे फोन

मंत्री पद की शपथ लेने के लिए गुजरात के विधायकों को फोन आना शुरू. मथुरा से हर्ष संघवी, गण देवी से नरेश पटेल और मोरबी से बृजेश मेरजा को फोन आया.

10:14 (IST)
नए मंत्रिमंडल पर बैठक शुरू

गुजरात में नए मंत्रिमंडल को लेकर गुजरात प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और सीएम भूपेंद्र पटेल के बीच बैठक जारी. सुबह से हो रही बैठक. पार्टी अपने निर्णय पर अड़ी हुई है कि आने वाले मंत्रिमंडल में सभी नए और सभी समाज के चेहरों को मौका दिया जाएगा. जिसकी वजह से पुराने मंत्रियों में नाराजगी है. राजकोट और पाटन जैसे जगह से समर्थकों की नाराजगी भी सामने आई है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे