यूपी : प्रदेश के दस सबसे अच्छे कप्तानों की लिस्ट जारी, मुरादाबाद को पहला स्थान
शानिवार को उत्तर प्रदेश के दस सबसे अच्छे जिलों की लिस्ट जारी की गई। इसमें मुरादाबाद को पहला स्थान मिला है। यह लिस्ट अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी ओपी सिंह और डीजी इंटेलिजेंस भावेश कुमार सिंह ने मार्किंग के जरिए पुलिस कप्तानों को रैंकिंग तैयार की है।
इस रैंकिंग में लखनऊ जोन के किसी भी जिले के पुलिस कप्तान को जगह नहीं मिली है। रैंकिंग में पहला स्थान मुरादाबाद को मिला है, जबकि मिनी राजधानी गोरखपुर को दूसरा और हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे नोएडा पुलिस कप्तान को पांचवा स्थान मिला है।
.social-poll {margin:0px auto;width:300px;} .social-poll .poll-wrapper {box-sizing: border-box;}
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |