दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पथराव व आगजनी

- पानी भरने के विवाद को लेकर बुलायी गयी थी पंचायत
सहारनपुर। बेहट कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव मिरगपुर पांजुवाला में सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो गुटांे में हुयी मारपीट में लाठी, डंडे चलने के साथ ही जमकर पथराव भी हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार उपद्रवियों को खदेड़ने की कोशिश की, तो एक गुट ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली बेहट क्षेत्रांतर्गत गांव मीरगपुर पांजूवाला में सरकार हैंड पम्प से पानी भरने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में कहासुनी और मारपीट हो गयी थी, जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करा दिया था। बताया जाता है कि आज सुबह गांव के पंचायत भवन दोनों पक्षों में सुलह कराने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों में हुयी कहासुनी के चलते एक बार पुनः लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ डटे और दोनों के बीच पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए भीड़ पर लाठियां फटकारी, तो भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पथराव मंे दोनों पक्षो के कई लोग घायल हो गये, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए बेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, सीओ बेहट मुनीशचंद्र भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस मामले को लेकर कार्यवाही में जुटी है। इंस्पेक्टर बेहट सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।