सिपाही की मौत से खेकड़ा में पसरा मातम, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

सिपाही की मौत से खेकड़ा में पसरा मातम, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

बुलंदशहर में सिपाही शेर सिंह धामा की मौत के बाद खेकड़ा में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में शहर एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

हैरत… गोली की आवाज कैसे नहीं सुनी
शेर सिंह से मात्र चार कदम की दूरी पर उसका फुफेरा भाई विपुल सोया था, हैरत की बात ये है कि उसने गोली चलने की आवाज भी नहीं सुनी। विपुल का कहना था कि उसने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी। इस कारण उसे गोली की आवाज नहीं सुनाई दी।

ये है पूरा मामला
नगर कोतवाली में तैनात सिपाही ने रविवार देर रात सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे