महंत अवैद्यनाथ की नौंवीं पुण्यतिथि पर किया खिचड़ी सहभोज का आयोजन

महंत अवैद्यनाथ की नौंवीं पुण्यतिथि पर किया खिचड़ी सहभोज का आयोजन
  • सहारनपुर में विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले आयोजित सहभोज कार्यक्रम का दृश्य।

सहारनपुर। विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय संत महंत अवैद्यनाथ की नौंवीं पुण्यतिथि पर सहभोज का आयोजन कर धूमधाम के साथ मनाई गई। स्थानीय राजौरी गार्डन स्थित महासंघ के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि वैभव शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री वैभव शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ गौरक्ष पीठ के दिशा निर्देशानुसार हिंदुत्व के लिए कार्य कर रहा है और आगे भी कार्य करता रहेगा। देवेंद्र पंवार ने महंत अवैद्यनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महंत अवैद्यनाथ का जन्म 18 मई 1919 को पौड़ी गढ़वाल के जमकेश्वर ब्लाक अंतर्गत गांव कंडी में हुआ था। 29 सितम्बर 1969 को महंत अवैद्यनाथ गौरक्ष पीठाधीश्वर के पद पर आसीन हुए।

उन्होंने बताया कि महंत अवैद्यनाथ पांच बार विधानसभा व चार बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा कि गांव-गांव, गली-गली, नगर-नगर में दलितों व पिछड़ों के साथ बैठकर सहभोज के माध्यम से समाज में जबरदस्त क्रांति आई है जो हिंदुत्व का प्राण है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के इस मिशन को आगे बढ़ाकर विश्व हिंदू महासंघ महंत अवैद्यनाथ को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा है। कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष रमेश पंजाबी, जिला महामंत्री डा. नेत्रपाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष पूनम चौधरी, आशु सैनी, आचार्य श्याम कुमार शास्त्री ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य श्याम कुमार शास्त्री ने की।

इस दौरान श्रीमती सुधा धीमान, मिनाक्षी जैन, नंदिनी बाठला, कनिका, भावना, अंशुल, ज्योति, अंकित, रजत, नीरज, भव्य चौहान, महावीर सिंह, अभिशेक सैनी, राहुल कश्यप, शेखर तोमर, हर्षित शर्मा, मोहर सिंह, विवेक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विडियों समाचार