अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने मनाई सम्राट महिर भोज जयंती

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने मनाई सम्राट महिर भोज जयंती
  • सहारनपुर में गुर्जर महासभा के कार्यक्रम में सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राएं।

सहारनपुर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस व गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री नीरज चौधरी व प्रदेशाध्यक्ष राहुल गुर्जर द्वारा गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

नकुड़ ब्लाक प्रमुख डा. सुभाष चौधरी ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज जयंती पर समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लें और शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम करें। जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज का उत्थान नहीं हो सकता। जिला पंचायत सदस्य सुरेश प्रधान ने कहा कि प्रतिवर्ष सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर बड़े-बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ. सितम सिंह व संचालन नीरज चौधरी ने किया।

इस दौरान पूर्व विधायक महीपाल माजरा, जिला पंचायत सदस्य जयवीर चौधरी, नीरज खतौली, बसपा नेता विनोद पंवार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संतरपाल सिंह, परीक्षित वर्मा, सुदेश गुर्जर, अम्बुल चौधरी, अक्षय ढायकी, जनमसिंह, उज्जवल माजरा, मोहित चौधरी, हर्षित प्रधान, अक्षय गुर्जर, रविंद्र चौधरी, राकेश कुमार, राहुल पंवार नसरतपुर, अश्विनी, नितिन अहमदपुर, दीपक, शुभम खारी, संजय सलेमपुर, सुंदर डकरावर आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे