केरलः 14 साल में अपने ही परिवार के 6 लोगों को सायनाइड देकर मार डाला, गिरफ्तार

केरलः 14 साल में अपने ही परिवार के 6 लोगों को सायनाइड देकर मार डाला, गिरफ्तार
हाइलाइट्स
  • केरल पुलिस ने एक ही परिवार के 6 लोगों की सिलसिलेवार हत्या का किया खुलासा
  • मामले में मुख्य आरोपी महिला समेत 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार, जांच जारी
  • संपत्ति के लिए 14 साल में परिवार के 6 सदस्यों को सायनाइड देकर मार डाला

कोझिकोड
केरल के कोझिकोड जिले की पुलिस ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों की सिलसिलेवार हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस के मुताबिक, 14 साल के अंतराल में मुख्य आरोपी महिला जॉलीअम्मा जोसेफ ने सायनाइड देकर अपने ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या कर दी।

सबूत जुटा रही है पुलिस
पुलिस ने बताया कि जॉलीअम्मा ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों को फिलहाल केवल जॉली के पति रॉय थॉमस की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी 6 हत्या के मामले में जॉली के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है। जॉली के अलावा गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपियों एमएस मैथ्यू और प्राजी कुमार पर जॉली को सायनाइड उपलब्ध कराने का आरोप है।

रॉय की बॉडी में पाया गया था सायनाइड
कोझिकोड जिले के ग्रामीण इलाके के प्रभारी केजी साइमन ने बताया कि रॉय की मौत के बाद उनके शव का परीक्षण कराया गया था। इस दौरान उनके शरीर में सायनाइड पाया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपियों पर पांच अन्य हत्याओं के लिए भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बता दें कि रॉय थॉमस की मौत साल 2011 में हुई थी।

लोग मानते रहे नैचुरल डेथ, निकला हत्या का मामला
इसके अलावा रॉय की मां अनम्मा की साल 2002 में, उनके पिता टॉम थॉमस की साल 2008 में , चाचा मैथ्यू मंचडी की साल 2014 में और उनके चचेरे भाई शाजू की पत्नी सिली की साल 2016 में और उनकी भतीजी अल्फाइन की साल 2014 में मौत हुई थी। 14 साल की अवधि के भीतर हुई इन 6 मौतों को लोग अब तक प्राकृतिक मानते रहे थे। ऐसे में पुलिस के खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है। रॉय के परिजन भी इसे नैचुरल डेथ ही मानते रहे लेकिन उन्हें इन मौतों पर संदेह तब हुआ जब रॉय की मौत के बाद जॉली उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश में थी।

यह खबर अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे