केजरीवाल का सवाल: “क्या रिटायर हो जाएंगे पीएम मोदी या नियम बदल जाएगा?”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला तेज कर दिया है। हाल ही में जनता की अदालत में RSS प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछने के बाद, अब केजरीवाल ने उन्हें एक पत्र लिखकर कुछ और सवाल उठाए हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट से लेकर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग तक के मुद्दों पर सवाल खड़े किए हैं।
पीएम मोदी के रिटायरमेंट पर केजरीवाल का सवाल
अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में सबसे महत्वपूर्ण सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट को लेकर किया। उन्होंने पूछा, “आप सबने मिलकर एक कानून बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद बीजेपी के नेता रिटायर हो जाएंगे। इस कानून का खूब प्रचार हुआ था, और इसी नियम के तहत लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को रिटायर किया गया। अब सवाल यह है कि क्या यह कानून पीएम मोदी पर लागू होगा या नहीं?”
वरिष्ठ नेताओं का हवाला देते हुए सवाल
केजरीवाल ने इस नियम का हवाला देते हुए शांता कुमार, सुमित्रा महाजन, और अन्य वरिष्ठ नेताओं का उदाहरण भी दिया, जिन्हें 75 साल की उम्र पूरी होने पर पार्टी से रिटायर किया गया था। लेकिन, गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने पूछा, “अमित शाह का कहना है कि यह कानून पीएम मोदी पर लागू नहीं होगा। क्या यह सही है? अगर आडवाणी और जोशी को इस कानून के तहत रिटायर किया गया, तो पीएम मोदी पर यह क्यों नहीं लागू होगा? क्या सबके लिए कानून समान नहीं होना चाहिए?”
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर सवाल
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार लंबे समय से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने लिखा, “देशभर में ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके विपक्षी नेताओं को धमकाया जा रहा है या उन्हें लालच देकर तोड़ा जा रहा है। क्या आपको यह सही लगता है?” उन्होंने इस मुद्दे पर RSS प्रमुख से सीधा सवाल किया कि क्या वह इसे सही मानते हैं।
केजरीवाल ने इस पत्र के जरिये सरकार और संघ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गए हैं। इससे पहले भी केजरीवाल ने जनता की अदालत में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से यही सवाल पूछे थे।