कानपुर: माथे पर टीका लगाकर खुद को हिंदू बताता था मुबीन अहमद, शाकाहारी रेस्टोरेंट में मांसाहार बेचने का आरोप

कानपुर: माथे पर टीका लगाकर खुद को हिंदू बताता था मुबीन अहमद, शाकाहारी रेस्टोरेंट में मांसाहार बेचने का आरोप

कानपुर के किदवई नगर स्थित एक शाकाहारी रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन बेचे जाने का मामला सामने आया है। मामा-भांजा नामक इस रेस्टोरेंट के मालिक पर आरोप है कि वह खुद को हिंदू बताकर, शाकाहारी के नाम पर लोगों को मांसाहार खिला रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन की बिक्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होटल और रेस्टोरेंट में संचालक का नाम लिखने के निर्देश के बावजूद कानपुर के इस रेस्टोरेंट में नियमों का उल्लंघन हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात मामा-भांजा रेस्टोरेंट पर धावा बोलते हुए आरोप लगाया कि यहां मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा है। आरोप के मुताबिक, रेस्टोरेंट का मुस्लिम मालिक मुबीन अहमद माथे पर टीका लगाकर खुद को हिंदू बताता था और इसी छल के तहत लोगों को मांसाहार खिला रहा था।

बजरंग दल का हंगामा

बजरंग दल के दक्षिण जिला संयोजक विशाल बजरंगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट पर पहुंचकर इस धोखाधड़ी का खुलासा किया। रेस्टोरेंट के संचालक और कर्मचारी हंगामा देखकर भाग खड़े हुए। बजरंग दल ने शाकाहारी के नाम पर मांसाहारी भोजन परोसने का कड़ा विरोध किया और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से नमूनों की जांच की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू की और रेस्टोरेंट के खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मुबीन अहमद, जो कि बारादेवी का निवासी है, अपनी पहचान छिपाकर शाकाहारी रेस्टोरेंट के नाम पर मांसाहार बेच रहा था। पुलिस ने मामले में तहरीर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।


विडियों समाचार