‘अब्दुल्ला साहब! आप आतंकियों को बिरयानी खिलाते रहें लेकिन…’, अफजल गुरु पर NC को लेकर बरसे अमित शाह

‘अब्दुल्ला साहब! आप आतंकियों को बिरयानी खिलाते रहें लेकिन…’, अफजल गुरु पर NC को लेकर बरसे अमित शाह

उधमपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उधमपुर में आयोजित विजय संकल्प महारैली में विपक्ष, खासकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और फारूक अब्दुल्ला पर तीखा हमला किया। उन्होंने NC और अफजल गुरु के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “अब्दुल्ला साहब! आप आतंकियों को बिरयानी खिलाते रहें लेकिन देश आपको जवाब देगा।”

धारा 370 और विपक्ष पर निशाना

शाह ने अपने भाषण में धारा 370 के समाप्त होने का जिक्र करते हुए कहा कि, “आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में ऐसा चुनाव हो रहा है, जहां न धारा 370 है और न ही अलग झंडा।” उन्होंने यह भी कहा कि “हमारे आदर्श और पार्टी के अध्यक्ष पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को इसे खत्म कर दिया।”

विपक्ष पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप

अमित शाह ने NC और अन्य विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “ये लोग अफजल गुरु जैसे आतंकवादियों को समर्थन देते हैं और जब हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए, तो ये लोग मानवाधिकार की दुहाई देने लगे।” शाह ने साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेगी और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जनसमर्थन जुटाने का प्रयास

अमित शाह ने चिनैनी विधानसभा के केवी मैदान में भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह मनकोटिया के समर्थन में रैली की, साथ ही उधमपुर के मोदी मैदान में भाजपा प्रत्याशी आरएस पठानिया और पवन गुप्ता के लिए भी जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा को समर्थन देकर जम्मू-कश्मीर में स्थिरता और विकास को सुनिश्चित करें।


विडियों समाचार