पुष्प वर्षा करके किया जैन मुनि विशुद्ध सागर महाराज ससंघ स्वागत
- सहारनपुर में जैन मुनि विशुद्ध सागर महाराज का ससंघ स्वागत करते श्रद्धालु।
सहारनपुर। महानगर के आवास विकास स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में चरिया सिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के ससंघ मंगल आगमन पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। आज सुबह आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज आवास विकास स्थित जैन मंदिर पहुंचे जहां आवास विकास जैन समाज द्वारा महाराज के पाद प्रक्षालन एवं आरती कर भव्य स्वागत किया गया।
आवास विकास स्थित जैन डिग्री कालेज प्रांगण में आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के प्रवचन से पूर्व पंचकल्याण महोत्सव के मुख्य संयोजक राकेश जैन, जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन व मंत्री संजीव आढ़ती ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट किया। तत्पश्चात अनिल जैन व मनोज जैन ने भगवान महावीर के चित्र का अनावरण किया। इसी कड़ी में शीतल प्रसाद जैन भगत व पवन जैन ने आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन किया तथा आचार्यश्री को आगम शास्त्र शैल कुमार जैन, राकेश जैन, जैन डिग्री कालेज के सचिव मोहित जैन, प्रवीण जैन व पंकज जैन ने भेंट किए। आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने कहा कि सहारनपुर के पूर्व श्रावकों ने जैन धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। अपनी संस्कृति की रक्षा आपका शुद्ध मन, वचन व कर्म से किया गया आचरण ही बचा सकता है। श्रमण शक्ति की रक्षा के लिए अपने पुरातत्व आगम निग्र्रंथ मुनियों को सुरक्षित रखना आवश्यक है।
इस दौरान आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के संघ के सदस्य, मुनि सुब्रत सागर, मुनि अनुत्तर सागर, मुनि प्रणेय सागर, मुनि प्रणव सागर, मुनि सर्वार्थ सागर, मुनि साम्य सागर, मुनि यतिंद्र सागर, मुनि सौम्य सागर, मुनि सारस्वत सागर, मुनि संजयंत सागर, मुनि निग्र्रंथ सागर, मुनि निशंक सागर, मुनि निर्विकल्प सागर, मुनि जयेंद्र सागर, मुनि जितेंद्र सागर, मुनि जयंत सागर, मुनि शुभग सागर, मुनि सिद्ध सागर, मुनि सिद्धार्थ सागर, मुनि सहर्ष सागर, मुनि सत्यार्थ सागर, मुनि सार्थक सागर, मुनि सारथ सागर, मुनि समकित सागर, मुनि सम्यक सागर, मुनि यशोधर सागर के अलावा जैन समाज आवास विकास के अध्यक्ष संदीप जैन, मंत्री अनिल जैन, संजय जैन, अजय जैन, प्रवीण जैन, अरिहंत जैन, पंकज जैन, मुकेश जैन, आशीष जैन, श्रवण जैन, संजीव जैन, विपिन जैन, अमित जैन, उमंग जैन आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |