India Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 12,923 मामले, 108 मौतें

India Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 12,923 मामले, 108 मौतें

नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से कम हो रहे हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 12,923 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 108 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 8 लाख 71 हजार 294 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 5 लाख 73 हजार 372 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना के फिलहाल 1 लाख 42 हजार 562 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 55 हजार 360 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिकवरी रेट बढ़ी

देश में कोरोना की रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 11,764 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 97.26% हो गई है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1051 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इससे एक्टिव दर 1.31% रह गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.43% है।

देश में 20.40 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 20.30 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार(10 फरवरी, 2021) तक 20,40,23,840 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 6,99,185 टेस्ट कल किए गए हैं।

देश में अब तक 70 लाख से अधिक टीकाकरण

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 70 लाख 17 हजार 114 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से बीते 24 घंटों में 4 लाख 5 हजार 349 लोगों को टीका लगाया गया है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे