भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 78524 नए मामले, अब तक 58 लाख से ज्‍यादा लोग हुए ठीक

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 78524 नए मामले, अब तक 58 लाख से ज्‍यादा लोग हुए ठीक

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की रफ्तार कम हुई है। बीते कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्‍या 80 हजार से कम आ रह है, जबकि टेस्‍ट की संख्‍या लगातार बढ़ाई जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें, तो 78,524 नए मामले सामने आए हैं और 971 लोगों की मौत हुई है। मौत के आंकड़े को काबू करने में भी भारत ने काफी हद तक सफलता हासिल की है। पिछले कई दिनों से ये आंकड़ा भी 1000 से नीचे ही चल रहा है। भारत में कुल संक्रमित मामले 68,35,656 पहुंच गए हैं। हालांकि, सक्रिय मामलों की संख्‍या 9,02,425 ही है। लगभग 58,27,705 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट से आजाद हो चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर 1,05,526 लोगों की मौत हो चुकी है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे