मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, इस बात का लिया बदला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी गई है।
मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव बलीपुरा में युवती रीना (22) पुत्री ब्रहम सिंह आज दोपहर अपने घर के मेन गेट पर बैठी थी कि गांव का ही युवक प्रदीप पुत्र बिल्लू तमंचा लेकर पहुंचा और रीना के पेट में गोली मार दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में युवती को सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते युवती की हत्या की गई है। सीओ जानसठ ने बताया कि जून माह में मृतक युवती रीना के भाइयों ने आरोपी प्रदीप के भाई कुलदीप की हत्या कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए प्रदीप ने रीना की हत्या की है।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |