नायक मूवी के अनिल कपूर की तरह एक्शन में मिर्जापुर के SP, एक और पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को किया सस्पेंड

नायक मूवी के अनिल कपूर की तरह एक्शन में मिर्जापुर के SP, एक और पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को किया सस्पेंड

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनंदन, बॉलीवुड फिल्म नायक के अनिल कपूर की तरह तेजी से एक्शन में हैं। हाल ही में उन्होंने गोकशी की शिकायत मिलने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज समेत 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था। अब उन्होंने एक और कड़ी कार्रवाई की है, जिसमें मंदिर के दानपात्र को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में एक पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी नागरिक पुलिस सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन लगातार एक्शन मोड में हैं। उन्होंने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की पुलिस चौकी गुरूसण्डी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला मंगलवार सुबह 8 बजे का है, जब गुरूसण्डी में मंदिर के दानपात्र को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस विवाद में एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा गया और फिर उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस घटना का समय पर संज्ञान न लेने और लापरवाही बरतने के आरोप में गुरूसण्डी चौकी के 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इस पर भी विभागीय जांच शुरू की गई है।

सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी

  1. उप-निरीक्षक महफूज अहमद
  2. मुख्य आरक्षी सीताराम गौतम
  3. मुख्य आरक्षी अम्बिका मौर्या
  4. मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र राम भारद्वाज
  5. मुख्य आरक्षी सुनील कुमार
  6. मुख्य आरक्षी सुनील कुमार सिंह यादव
  7. मुख्य आरक्षी राजेश यादव
  8. आरक्षी अनिल कुमार गुप्ता
  9. आरक्षी अगम सिंह

पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब एसपी अभिनंदन ने इस तरह की कड़ी कार्रवाई की हो। इससे पहले भी गोकशी की शिकायत पर उन्होंने मिर्जापुर के रामबाग कुरैश इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली शहर के अस्पताल चौकी क्षेत्र के चौकी इंचार्ज और 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही, कोतवाली के SHO के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए थे।

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा की जा रही इन सख्त कार्रवाइयों ने जिले में पुलिस की जिम्मेदारियों को लेकर नई दिशा दी है।


विडियों समाचार