आईजी बोले- अयोध्या पर फैसला कभी भी, पुख्ता इंतजाम करे पुलिस, बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

आईजी बोले- अयोध्या पर फैसला कभी भी, पुख्ता इंतजाम करे पुलिस, बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

बागपत जनपद में आईजी आलोक सिंह ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर विवाद में फैसला कभी भी आ सकता है। इससे पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए जाएं। मिश्रित आबादी में बैठकें कर लोगों से बातचीत करें। शहर और गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर शांति की अपील करें। जनपद में कोई हिंसक घटना हुई, तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आईजी आलोक सिंह ने पुलिस लाइन का दौरा किया। यहां आवासीय परिसर की साफ-सफाई, बिजली फिटिंग, नालियों की व्यवस्था, भवन का रखरखाव, सब्सिडी कैंटीन, महिला बैरक, चिल्ड्रन पार्क और अन्य शाखाओं में अभिलेखों की जांच की। गंदगी देखकर नाराजगी जताई। शाखा प्रभारियों को कमियों में सुधार के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी हुई। इसमें जनपद में अपराधों की रोकथाम, महत्वपूर्ण अपराध, हत्या, डकैती, लूट, महिला संबंधी अपराध, बलात्कार, छेड़छाड़, पंजीकृत गैंग के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे