खेत में मिला खजाना, Photo Viral हुई तो प्रशासन को लगी भनक
कानपुर देहात। डेरापुर के एक गांव में मंदिर के पास खेतों में खजाना निकला है, इसकी हकीकत तब सामने आई जब खजाने में मिले सिक्के की फोटो वायरल हो गई। खेत में खजाना मिलने की जानकारी हुई तो ग्रामीणों में भी हलचल मच गई। पुलिस ने अब खेत मालिक और उसके बटाईदार की तलाश शुरू की है। कहा जा रहा है कि कुछ सिक्के किसी सुनार को भी बेचे गए हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
सोने जैसी धातु के प्राचीन सिक्के मिले
डेरापुर के बड़ागांव भिक्खी में यहां शोधारानी देवी मंदिर के पास उमरी बुजुर्ग निवासी सत्यनारायण का खेत है। उन्होंने गांव के गुड्डू कुशवाहा को बटाई पर खेत दिए हैं। रविवार को गुड्डू लाही की बोवाई के लिए खेत जोतने गया था। खेत में सोने जैसी धातु के प्राचीन सिक्के निकले तो गुड्डू ने सत्यनारायण को जानकारी दी। खेत पहुंचे सत्यनारायण पूरा खजाना लेकर गायब हो गए। इसी बीच खेत पहुंचे कुछ युवकों ने मोबाइल पर प्राचीन सिक्के की फोटो खींच ली।
वायरल फोटो ने खोजा राज
खेत मालिक और बटाईदार के अचानक गायब होने के बाद युवकों ने प्राचीन सिक्के का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खेत में सिक्के निकलने की बात गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सोमवार को एसडीएम डेरापुर दीपाली भार्गव को जानकारी मिली तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही पुलिस को सिक्के बरामद करने के लिए गांव भेजा।
ग्रामीणों के अनुसार सिक्के पीले रंग की धातु वाले चमकदार हैं, जिनकी काफी संख्या है। चर्चा है कि कुछ सिक्के एक सुनार को दस हजार रुपये में बेचे गए हैं। एसडीएम ने बताया कि सिक्कों की बरामदगी के बाद ही उनके बारे में पता लगेगा कि कितने पुराने हैं। थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव ने बताया कि खेत मालिक से पूछताछ कर सिक्के वापस लिए जाएंगे।
दिसंबर में मिले थे गुप्तकालीन सिक्के
पिछले वर्ष दिसंबर में रसूलाबाद की अटिया-रायपुर में बंबी की सिल्ट सफाई में सोने के गुप्तकालीन पांच सिक्के मिले थे। ये सिक्के पुरातत्व विभाग, लखनऊ को भेजे गए थे।