सरदार अजीत सिंह विद्यामंदिर की टापर बनना चाहती है आईएएस

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। अघ्याना निवासी अध्यापक हरिओम त्यागी की बेटी अन्नपूर्णा ने इंटर की परीक्षा में अंबेहेटा के सरदार अजीत सिंह सरस्वती विद्यामंदिर को टोप किया है।
अन्नपूर्णा त्यागी ने इंटर की परीक्षा में 81.4 फिसदी अंक हासिल कर यह कारनामा किया है। साधारण परिवार से सबंधित अन्नपूर्णा के पिता पेशे से अध्यापक है। अन्नपूर्णा ने बताया कि उसका उददेश्य आईएएस बनना है। इसके लिये वह पूरी लगन के साथ मेंहनत करेगी। अन्नपूर्णा की इस कामयाबी से गांव में खुशी का माहोल है।