अच्छी खबरः यूपी में अब तक 14,808 ने जीती कोरोना की जंग

अच्छी खबरः यूपी में अब तक 14,808 ने जीती कोरोना की जंग

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार की संख्या को पार कर गया है लेकिन इस बीमारी से करीब 68 फीसदी मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में आज दोपहर तीन बजे तक अब तक मिले कुल 22,147 कोरोना संक्रमितों में से 14,808 स्वस्थ होकर घर लौट चुके थे जबकि 660 मरीजों की मृत्यु हो गई थी। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 6679 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

राज्य में सबसे अधिक 910 सक्रिय मामले दिल्ली से सटे नोएडा में है जबकि गाजियाबाद में यह संख्या 715 है। सूबे की राजधानी लखनऊ में 411 मरीजों का इलाज किया जा रहा है वहीं कानपुर में 329,मेरठ में 290,वाराणसी में 149, हापुड़ में 250,अलीगढ में 191,बुलंदशहर में 179,आगरा में 107,मथुरा में 136,गोरखपुर में 101,इटावा में 142 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं।

राज्य में हर रोज 20 हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है और जल्द ही इस सीमा को बढा कर 25000 किया जायेगा। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 606 नये मामलों की पहचान की गयी जबकि पहले से भर्ती 593 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये। इस दौरान 11 मरीजों की मृत्यु हो गयी जिसमें झांसी में दो और मेरठ, नोएडा, कानपुर, गाजीपुर, संभल, गोरखपुर, बरेली, इटावा और मुरादाबाद में एक एक मरीज शामिल है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे