अफसर बनकर ही करूंगा शादी, अब वादे के साथ पूरा होगा सपना, पहले ही प्रयास में बने डीएसपी
यूपी पीसीएस परीक्षा 2017 में जनपद के बाबरी क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी विवेक जावला 47 वीं रैंक हासिल कर डीएसपी बने हैं। खास बात यह है कि पहले ही प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। परिजनों के अनुसार विवेक की बीटेक करने के बाद इंजीनियरिंग में नौकरी लग गई थी, उनकी शादी के लिए रिश्ते भी आए लेकिन उन्होंने साफ कह दिया आईएएस या पीसीएस अफसर बनने के बाद ही शादी करने के बारे में सोचेंगे।
बाबरी क्षेत्र के एक छोटे से गांव खानपुर के किसान परिवार से जुड़े विवेक के पिता अशोक गांव में खेती करते हैं, जबकि उनकी माता वीणा देवी ग्रहणी है। परिजनों के अनुसार विवेक ने लालूखेड़ी गांव के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल से कक्षा 10 की पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने रुड़की के एक क्रिश्चियन स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की। इसके बाद वे बीटेक करने लखनऊ चले गए। लखनऊ के बीबीडी कॉलेज से बीटेक की। उनका अच्छा प्रदर्शन देख प्लेसमेंट को आई एक निजी कंपनी ने उन्हें नौकरी दी और दमन में टेक्निकल इंजीनियर के रूप में तैनात किया।