बिजली के खंबे मे करंट उतरने से घोडे की मौत

नकुड 1 जुलाई इंद्रेश। बरसात के मौसम मे भैरमउ गांव में बिजली के खंबे मे करंट आने से घोडे की मौत हो गयी।
पिडित रोशन ने बताया कि उसने घोडे को चरने के लिये छोडा था । तभी घोडा वहंा बिजली के खंबे की चपेट मे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। रोशन भेटटे पर्र इंट ढोने का काम करता है। घोडा बोगी की मदद से वह ईंट ढोकर अपने परिवार का जीवनयापन करता था। घोडे की मौत से उसका यह काम भी टूट गया ।