हिंदू मुस्लिम भाईचारा कभी नहीं टूटने देंगे

- सहारनपुर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते कांग्रेस नेता जावेद साबरी।
सहारनपुर [24CN]। व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सहारनपुर की फिजा को खराब होने से बचाने के लिए अदम्य साहस का परिचय देने वाले समाजसेवियों का शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मान प्रतीक देकर अभिनन्दन किया गया। स्थानीय प्रताप नगर स्थित व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में नवरात्रों के दौरान कुछ लोगों द्वारा शहर की फिजा को खराब करने के प्रयास को विफल कर साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने के लिए समाजसेवी जावेद साबरी, ईशान साबरी को शॉल ओढ़ाकर व सम्मान प्रदीक प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम नारंग ने कहा कि सहारनपुर की धरती बाबा लालदयाल की साधना स्थली व शाह हारून चिश्ती की इबादतगाह है जो गंगा-जमुनी तहजीब को अपनी गोद में समेटे हुए है। नवरात्रि के दौरान कुछ लोगों ने शहर के साम्प्रदायिक सदभाव को तार-तार करने का प्रयास किया था जिस शहर के अमन पसंद लोगों ने जिस बहादुरी के साथ विफल किया है, वह काबिले तारीफ है। हम सबका दायित्व बनता है कि साम्प्रदायिक सदभाव को कमजोर करने वाले लोगों का मिल-जुल कर मुकाबला करने का काम करें।
डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने कहा कि हिन्दू को हिन्दू की गलत बात व मुस्लिम को मुस्लिम की गलत बात का विरोध करना चाहिए ताकि देश में आपसी सदभाव व सौहार्द को मजबूत बनाया जा सके। कार्यक्रम में आदि गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार मौजूद रहे। पवन नारंग, खरैती लाल अरोड़ा, राजेश विरमानी, नितिन सिंघल, अमन मनचंदा, मोहसीन खान, परवेज अंसारी, राव शाहिद, वेद गुप्ता, ललित जिंदल, मनोज शर्मा, सुभाष खुराना, पंकज खरबंदा, हाजी अब्दुल बारी रिजवान अंसारी, इरफान अंसारी, विशाल गोयल, अनुपम गुप्ता, विशाल पत्रिका रमेश सैनी, सुरेश सैनी, अनिल धारिया, अमित माहेश्वरी, राजीव फुटेला, सुभाष पत्रिका, पंडित अशोक कालिया, सार्थक नारंग रोहित नारायण आदि लोग उपस्थित रहे।