हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट

हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

दोनों ही जगहों पर बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वॉड टीमों ने चेकिंग की। वहीं मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब के डीजीपी को भी पत्र लिखा है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को 12 अक्तूबर को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि 16 अक्तूबर को हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय को बम से उड़ा दिया जाएगा।


विडियों समाचार