थप्पड़ मारने पर बड़े भाई के सीने में घोंपा चाकू, जीटीबी अस्पताल में भर्ती
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में शराब पीने से रोकने और थप्पड़ मारने पर छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में परिजन पीड़ित शिव कुमार (48) को जीटीबी अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शिवकुमार परिवार के साथ जय प्रकाश नगर, न्यू उस्मानपुर में रहता है। वह ऑटो चालक है। परिजनों के मुताबिक शिवकुमार का छोटा भाई राजीव उर्फ पंकज अक्सर शराब पीकर घर आता था और हंगामा करता था।
शनिवार रात करीब 8.30 बजे वह शराब पीकर घर पहुंचा। घर पहुंचकर राजीव गाली गलौच और हंगामा करने लगा। शिवकुमार ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ भी बदसलूकी करने लगा। इसी बात पर शिवकुमार ने उसे एक थप्पड़ मार दिया।
राजीव इसी बात पर भड़क गया। वह घर के बाहर गया और उसने एक दुकान से चाकू उठाकर शिवकुमार के सीने में घोंप दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
शिवकुमार का बेटा विनय अन्य परिजनों के साथ पिता को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचा, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस परिजनों का बयान लेकर मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी राजीव की तलाश की जा रही है।