आदित्य प्रताप सिंह को राज्यपाल ने प्रदान किया स्वर्ण पदक प्रदान

आदित्य प्रताप सिंह को राज्यपाल ने प्रदान किया स्वर्ण पदक प्रदान
  • सहारनपुर में जनमंच सभागार में छात्र आदित्य प्रताप सिंह को स्वर्ण पदक प्रदान करतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

सहारनपुर। मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व योगाचार्य पदमश्री भारत भूषण व कुलपति प्रो. एच. एस. सिंह ने शिवालिक इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन के होनहार छात्र आदित्य प्रताप सिंह को शिक्षा शास्त्र बीएड में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया है।

स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में आदित्य प्रताप को स्वर्ण पदक से सम्मानित किए जाने पर संस्थान के सचिव जे. सी. शर्मा ने कहा कि अंतिम ध्येय विद्या प्राप्ति है और इसी विद्या प्राप्ति के द्वारा अंधकार से मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अलग-अलग संस्थान से जुड़ते हैं तब छात्र को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि उस संस्था की प्रगति ही उनकी प्रगति है। संस्थान के प्राचार्य डा. नीरज कौशिक ने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए उसके छात्र ही उसके ब्रांड अम्बेसडर होते हैं क्योंकि यही छात्र जब सफल होकर बड़े प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवा देते हैं तो कहीं न कहीं उस संस्थान को भी उनकी सफलता के साथ याद किया जाता है। आदित्य प्रताप सिंह की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष श्रीमती नीरज शर्मा, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती पारूल तोमर, बाबूराम सिंह, प्रभात सैनी, कुलदीप कुमार, पूजा राठी, अंकित गुप्ता, शुभम कुमार, सत्यवीर आदि ने भी खुशी जताई है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे