कोरोना पर गुड न्यूज, देश के 80 जिलों में 7 दिन से कोई केस नहीं

कोरोना पर गुड न्यूज, देश के 80 जिलों में 7 दिन से कोई केस नहीं
नई दिल्ली   देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़तोरी भले ही हो रही हो लेकिन देश कई जिलों में पिछले कुछ समय से कोविड-19 का कोई केस नहीं आया है। कई जिले तो ऐसे हैं जहां करीब महीने भर से कोई मरीज नहीं मिला है। देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन (lockdown in india) है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ ‘गुड न्यूज’ ने हौसला बढ़ाया है।

गुड न्यूज, 80 जिलों में 7 दिन से कोई केस नहीं

NBT

हर्षवर्धन ने बताया कि देश के 80 जिलों में पिछले 7 दिनों से एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।

14 दिनों से 47 जिले हैं ‘कोरोना फ्री’

NBT

यहीं नहीं, देश के 47 जिलें ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में एक भी कोविड-19 का केस नहीं आया है।

देश के 39 जिलों की यह खबर आपको खुश करेगी

NBT

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश के 39 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 21 दिनों से एक भी केस नहीं आया है।

कोरोना को रोकने में 17 जिले अव्वल

NBT

हर्षवर्धन ने बताया कि देश के 17 जिलों में पिछले 28 दिनों से एक भी मामला नहीं आया है।

देश में कोरोना से अब तक 934 की मौत

NBT

देश में कोरोना से अब तक 900 से ज्यादा लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली और गुजरात में लॉकडाउन के बाद भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

दिल्ली में 13 दिन में हो रहे हैं केस दोगुने

NBT

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना के 3,108 मामले सामने आए हैं। सोमवार को 190 नए केस आए हैं। कोविड-19 से पीड़ित 877 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 11 मरीज वेटिंलेटर पर हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या के डबलिंग रेट 13 दिन हो गया है।

रिकवरी रेट में केरल बेस्ट, गुजरात पिछड़ा

NBT

जहां तक कोरोना से ठीक होने की दर है तो इसमें केरल सबसे ऊपर है। केरल में रिकवरी रेट 98.8% है। दूसरे नंबर पर हरियाणा है। तमिलनाडु 97.7 फीसदी रिकवरी रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। गुजरात का रिकवरी रेट खराब है। यहां का रिकवरी रेट 67.5 प्रतिशत है।


विडियों समाचार