गंगोह: सीएचसी से भेजे गये दौसों से ज्यादा सेम्पलों की है रिपोर्ट का इंतजार

गंगोह: सीएचसी से भेजे गये दौसों से ज्यादा सेम्पलों की है रिपोर्ट का इंतजार
गंगोह में कोरेन्टाईन लाभार्थियों के कोरोना सेम्पल लेती टीम

गंगोह। सीएचसी अन्तर्गत कोरोना कोरेन्टाईन कर रहे मरकज से आये व उनके सम्पर्क में आने वाले दौ सो से ज्यादा लोगों के सेम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके है। मगर रिपोर्ट आने में होने वाली देरी कोरोना के बढने की आशंका में प्रशासन व आम आदमी के लिए चिंता का शबब बनती जा रही है। सीएचसी अन्तर्गत मिले दस कोरोना पाजीटिव मरकज से सम्ब़द्ध में 6 बंगलदेशी व गांव चन्दपुरा में एकही परिवार की मां पुत्र व पौत्र है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार के अनुसार शुक्रवार तक एचआर इण्टर कालेज व मेडिकल कालेज में कवारंटाईन कर रहे 276 के सेम्पल भिजवा दिये है। जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि अभी भी बाहर से आने वालों को क्वारंटीन करने के लिए टीमें तलास में जुटी है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे