शिविर में की रोगियों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच

- सहारनपुर में कैलाशपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में रोगियों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक।
गागलहेड़ी [24CN]। हरि हॉस्पिटल एंड रिसर्च सैंटर के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व दवाइयां वितरित की गई।
कस्बा कैलाशपुर में हरि हॉस्पिटल व रिसर्च सैंटर गागलहेड़ी के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हॉस्पिटल के चेयरमैन सुभाष चौधरी व एमडी मोहित चौधरी के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सक डा. आर. एन. सैनी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. सोनाली काम्बोज, डा. पंकज छाबड़ा व डा. बंसी यादव ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व दवाइयां प्रदान की।
शिविर में शुगर, ब्लड व ईसीजी की नि:शुल्क जांच की गई। हॉस्पिटल के एमडी मोहित चौधरी ने बताया कि शिविर में आपरेशन के लिए चयनित रोगियों को 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इस दौरान हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. अनिल कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।