यूपी: गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे मीठा ‘जहर’, 40 क्विंटल नकली मावे के साथ चार दबोचे
मेरठ में मंगलवार सुबह खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 क्विंटल मावे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस नकली मावे की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने मावे के सेंपल को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग के अधिकारियों की टीम दौराला शिवाया टोल प्लाजा के पास खड़ी थी। इस दौरान टीम ने एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया। गाड़ी रुकते ही तलाशी ली गई तो इसमें भारी मात्रा में नकली मावा, वनस्पति घी आदि मिला।
टीम ने गाड़ी में सवार चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को थाने ले आई। खाद्य विभाग की टीम के अनुसार गाड़ी से 40 क्विंटल नकली मावा बरामद हुआ है। इसकी कीमत बाजार में 10 लाख रुपये है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।