यूपी: एटीएम कार्ड बदलकर उत्तराखंड के युवक के खाते से उड़ाए 1.76 लाख उड़ाए

यूपी: एटीएम कार्ड बदलकर उत्तराखंड के युवक के खाते से उड़ाए 1.76 लाख उड़ाए

उत्तराखंड निवासी एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से पौने दो लाख रुपये उड़ा दिए गए। पीड़ित युवक कई दिन से पुलिस और साइबर सेल के चक्कर काट रहा है।

सोमवार को युवक अन्य लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुुंचा और हंगामा किया। युवक ने एसपी क्राइम से शिकायत करते हुए कहा कि साइबर सेल में उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई।

उत्तराखंड के चंपावत निवासी अय्यूब पुत्र सिकंदर अली का कहना है कि 14 अक्तूबर को वह बीमार मां का इलाज कराने के लिए मेरठ आया था। सोहराबगेट बस अड्डा स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने गया। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में आरोपी ने खाते से अलग-अलग बार में 1.76 लाख रुपये उड़ा लिए।

सोमवार को पीड़ित युवक आदर्श सेवा समिति के अध्यक्ष अनस चौधरी और अन्य के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और हंगामा किया। अब तक न तो नौचंदी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और न ही साइबर सेल ने कोई कार्रवाई की। एसपी क्राइम रामअर्ज का कहना है कि साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए गए हैं।


विडियों समाचार