लाखों रूपए की अपमिश्रित दवाओं के साथ महिला समेत चार आरोपी किए गिरफ्तार
- सहारनपुर में देवबंद कोतवाली पुलिस द्वारा बरामद अपमिश्रित दवाइयां व दबोचे गए आरोपी।
देवबंद। कोतवाली देवबंद पुलिस ने अपमिश्रित दवाओं को विदेश ले जा रहे चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से लगभग 12 लाख रूपए कीमत की अपमिश्रित दवाइयां व एक गाड़ी बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौतम, आषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद व पवन कुमार शाक्य, उपनिरीक्षक विकास चारण व विपिन मलिक के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मकबरा राजवाहा पुलिया पर चैकिंग के दौरान झबरेड़ा की ओर से आ रही सफेद रंग की वैगन आर गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें चार आरोपियों शाहजहान व सलमान पुत्रगण मुकर्रम निवासीगण कुमराड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार, खालिद पुत्र हनीफ निवासी अम्बेहटा शेखा थाना देवबंद हाल निवासी रजाउल का मकान, सांपला अड्डा कस्बा व थाना देवबंद, गजाला पत्नी रजाउल निवासी बझेड़ी जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी सांपला अड्डा कस्बा व थाना देवबंद के कब्जे से गाड़ी में रखे छह बैग अपने कब्जे में ले लिया जिनमें 12 लाख 51 हजार 355 रूपए की अपमिश्रित दवाइयां बरामद कर ली तथा सभी आरोपियों के खिलाफ देवबंद कोतवाली में धारा-420, 274 आईपीसी व 18 सी/27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1944 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि दबोचे गए आरोपयिों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सभी दवाओं में नशीला पदार्थ मिलाकर इनका इस्तेमाल होता है तथा हमें इन्हें लेकर सऊदी अरब ले जाते हैं तथा महंगे दामों में बेचते हैं। इस काम में वैगन आर गाड़ी को दिल्ली एयरपोर्ट तक आने-जाने में इस्तेमाल करते हैं। खालिद, शाहजान व गजाला ने अपने पासपोर्ट व टिकट दिखाते हुए बताया कि आज भी हम इन मिलावटी दवाओं को लेकर सऊदी अरब जा रहे थे तभी हमें पुलिस ने दबोच लिया। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट की प्रविष्टि के अनुसार शाहजहान कई बार, खालिद दो बार व गजाला तीन बार इसके काम के लिए सऊदी अरब जा चुके हैं।