मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से हुआ फसलों को नुकसान

मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से हुआ फसलों को नुकसान
  • सहारनपुर में हुई ओलावृष्टि का दृश्य।

सहारनपुर। जनपद में पिछले एक माह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी व शीतलहर के बीच आज अचानक मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने एक ओर जहां ठंड में वृद्धि हो गई है। वहीं दूसरी ओर गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने से किसानों के चेहरों पर चिंता लकीर दिखाई पडऩे लगी है।

गौरतलब है कि विगत एक माह से जनपद में पड़ रही भीषण सर्दी व शीतलहर से नागरिक अभी तक उभर नहीं पाए थे कि बीती रात उमड़कर आए बादलों के चलते मूसलाधार बारिश हुई थी। लोगों को एहसास होने लगा था कि बारिश होने के बाद अब शीतलहर व ठंड से राहत मिलेगी परंतु आज दोपहर लगभग 12 बजे मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने ठंड में और इजाफा कर दिया। महानगर सहारनपुर के साथ-साथ छुटमलपुर, बेहट, रामपुर मनिहारान, नागल, चिलकाना, सरसावा, नकुड़, नानौता आदि क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से गेहूं व रबी की अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अचानक हुई ओलावृष्टि से एक बार तो मसूरी की तरह सड़कों पर बर्फ की चादर सी बिछ गई थी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे