सहारनपुर: उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री ने छोड़ी बीजेपी, बीएसपी में की ‘घर वापसी’
सहारनपुर
सहारनपुर जिले में गंगोह उपचुनाव से पहले ही पूर्व मंत्री ने बीजेपी छोडकर अपने साथियों सहित बीएसपी का दामन थाम लिया है। पूर्व मंत्री की बसपा में घर वापसी से गंगोह उपचुनाव में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि बीजेपी के पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व मंत्री के बीजेपी छोड़कर बीएसपी में जाने से कोई असर नहीं पड़ेगा।
इससे पहले बीजेपी ने बीएसपी के पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू को अपने खेमे में कर लिया था। मायावती के करीबी रहे पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू ने अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की। अभी तक रविन्द्र की बीजेपी में जॉइनिंग की चर्चा हो ही रही थी कि बीएसपी ने पूर्व मंत्री विनोद तेजियान को बीजेपी से तोड़कर अपने समर्थकों के साथ वापस बीएसपी में बुला लिया।
सहारनपुर में एक कार्यक्रम के दौरान तेजियान ने अपने समर्थकों के साथ बीएसपी में शामिल होने की घोषणा की है। तेजियान इससे पहले बीएसपी में रह चुके हैं और अब फिर से बीएसपी में शामिल होने की बात को तेजियान की घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा है।