Mann Ki Baat पर पूर्व विदेश मंत्री ने कसा तंज, बोले- कार्यक्रम में वीर अब्दुल हमीद की चर्चा क्यों नहीं

फर्रुखाबाद : निकाय चुनाव में कांग्रेस भी अपनी ताकत लगा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने का प्रयास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि इसमें कभी वीर अब्दुल हमीद की चर्चा नहीं सुनी होगी। उन्होंने फर्रुखाबाद की गंगा-जमुनी तहजीब की भी याद दिलाई।
पूर्व विदेश मंत्री ने नगर पालिका फर्रुखाबाद से अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम के करबला रोड स्थित कार्यालय में लोगों से पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल वह देश भर में देते हैं। फर्रुखाबाद की धरती को गंगा मां छूते हुए निकली हैं। हिंदू उसमें नहाकर पवित्र होते हैं तो मुस्लिम वजू कर नमाज पढ़ते हैं। पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद, पुन्नी शुक्ला, अंकुर मिश्रा हनी आदि मौजूद रहे।
मन की बात कार्यक्रम पर कसा तंज
इससे पूर्व उन्होंने मोहम्मदाबाद में पार्टी प्रत्याशी रशीद खां के समर्थन में चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में वीर अब्दुल हमीद की बात कभी सुनाई नहीं दी। वीर अब्दुल हमीद की बात हमारे दिल की बात है।
प्रत्याशी के समर्थन में भ्रमण कर वोट मांगे
पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, प्रकाश प्रधान, बृजेश दुबे, अर्चना राठौर, फैजुल्ला जमील, सलाउद्दीन, कासिम मौजूद रहे। संचालन अनिल मिश्रा ने किया। पूर्व विदेश मंत्री ने कायमगंज में अध्यक्ष पद पर पार्टी प्रत्याशी मो. सरवर हुसैन के समर्थन में भ्रमण कर लोगों से वोट मांगे।