वृद्धजन हमारी विरासत – जिलाधिकारी

वृद्धजन हमारी विरासत – जिलाधिकारी

वरिष्ठजनों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में लाएं तेजी

सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सायं 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 के अन्तर्गत जिला अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धजन हमारी विरासत है उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होने निर्देश दिए कि वरिष्ठजनों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होने समिति के सदस्यों को वृद्धाश्रम का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखने की बात कही। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वरिष्ठ जनों से संबंधित विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।

सदस्य सचिव सुश्री अर्चना द्वारा अवगत कराया गया कि पिछली बैठक में जनपद मे वरिष्ठजनों की 31 प्रकरण थे जिनमें से जौलाई, 2022 तक 05 का निस्तारण भरण-पोषण अधिकरण द्वारा कर दिया गया था। वर्तमान में जनपद की 03 तहसीलांे मे सुलह अधिकारी तैनात है। आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी ‘‘सरकार आपके द्वार’’ के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानो यथा नुमाईश कैम्प, सम्राट विक्रम कालोनी, मातागढ, हकीकतनगर, सुभाषनगर व लेबरकालोनी पर कैम्प लगाकर दी जा रही है। जनपद मे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित 150 वृद्धो की क्षमता वाला आवासीय वृद्धाश्रम फतेहपुर छुटमलपुर में संचालित है। वर्तमान में 68 संवासी निवासरत है। वृद्धाश्रम मे 60 वर्ष से उपर निराश्रित वृद्धो के निःशुल्क रहने की व्यवस्था है।

समित के सदस्य श्री रमेश चन्द शर्मा द्वारा नगर के एक ही प्रांगण में वृद्धाश्रम तथा अनाथालय बनवाने का अनुरोध किया गया जिससे वृद्धजन व अनाथ बच्चे एक दूसरे के पूरक हो सकें। जिलाधिकारी द्वारा इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया। समिति की सदस्य श्री प्रेमनाथ छोकरा द्वारा भी समाज मे इस योजना का अधिकतम प्रचार करने पर जोर दिया।

बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, संस्थापक रेलवे पेंशनर्स समाज श्री रमेश चन्द शर्मा, मंडल अध्यक्ष, सीनियर सिटीजन सोसायटी श्री राजेन्द्र कुमार जैन, महानगर संयोजक, वरिष्ठनागरिक प्रकोष्ठ श्री प्रेमनाथ छोकरा, पेंशनर श्री शिवराज सिंह, प्रबन्धक, आवासीय वृद्धाश्रम व सुलह अधिकारी श्री देवीदत्त रिकारी उपस्थित रहें।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे