एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री, 7.30 बजे लेंगे शपथ

एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री, 7.30 बजे लेंगे शपथ
  •  इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार शाम को राज भवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

नई दिल्ली:  महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान का अंत हो गया है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वह आज शाम 7.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार शाम को राज भवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश किया था. गौरतलब है कि शिवसेना से एकनाथ शिंदे गुट के 39 विधायकों के अलग हो जाने के बाद बुधवार रात फ्लोर टेस्ट के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे