हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से ईडी की पूछताछ, मानेसर लैंड डील मामले में चल रही जांच
नई दिल्लीः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से ईडी दिल्ली में पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि मानेसर लैंड डील मामले में ईडी के अधिकारी हुड्डा से पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले ईडी ने इसी मामले में 18 जनवरी को हुड्डा से करीब छह घंटे पूछताछ की थी। इससे पहले ईडी ने 2004-07 के दौरान गुरुग्राम के मानेसर में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले और कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रवर्तित एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के खिलाफ एक मामले में उनसे पूछताछ की थी।