मणिपुर के उखरुल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

मणिपुर के उखरुल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

उखरुल। मणिपुर के उखरुल में बुधवार को तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां लोगों ने सुबह तीन बजकर 32 मिनट पर भूकंप महसूस किया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी  ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। इसके कारण लोग थोड़े ड़र गए हैं हालांकि फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने या जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को पूर्वी लेह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां सुबह पांच बजकर 13 मिनट पर भूकंप आया था जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई थी। एनसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र पूर्वी लेह के 174 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इस दौरान यहां किसी तरह के जान-माल की हानि की जानकारी है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे