रंजिश के चलते दो व्यक्तियों ने विकलांग व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल

  • घायल विकलांग के भाई ने कोतवाली में दी तहरीर  

देवबंद [24CN]: रंजिश के चलते दो व्यक्तियों पर बहाने से घर से बुलाकर जंगल में ले जाकर विकलांग व्यक्ति के साथ लाठी-डण्डो से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पीडित के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शूरू कर दी है।

देवबंद क्षेत्र के गांव घ्यान निवासी मुकेश पुत्र स्वरूपलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके विकलांग भाई सुरेश को गांव के दो युवक घर से बुलाकर जंगल में ले गये। मुकेश का आरोप है कि आरोपी दोनो व्यक्ति उनके परिवार से रंजिश रखते है और इस रंजिश के चलते दोनो ने उसके भाई सुरेश को लाठी-डण्डो से मारपीट शूरू कर दी। सुरेश के शोर मचाने पर आस पास के खेतो मे काम कर रहे बहुत से लोग मौके पर आ गये जिन्होने आरोपी व्यक्तियों से सुरेश की जान बचाई। मुकेश ने बताया कि मारपीट में उसके भाई सुरेश के शरीर पर कई गम्भीर चोटें आयी है। दोनो आरोपियों से उन्हे अपने परिवार की जान माल का खतरा बना हुआ है।
कोतवाल प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की कराई जाएगी।


विडियों समाचार