डीएम व एसएसपी ने किया ईदगाह स्थल का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

डीएम व एसएसपी ने किया ईदगाह स्थल का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
  • सहारनपुर में ईदगाह स्थल पर शहर काजी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर। पवित्र रमजान माह के बाद ईदुल फितर पर्व की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए आज जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने ईदगाह स्थल का दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आज जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अम्बाला रोड स्थित ईदगाह स्थल पहुंचे और ईदगाह स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान शहर काजी नदीम अख्तर ने दोनों अधिकारियों को ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्रा व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने कहा कि ईदुल फितर की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना ही शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए उन्हें पूर्ण सहयोग चाहिए। इस पर शहर काजी नदीम अख्तर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि ईद की नमाज को अदा कराने के लिए वह पूर्ण सहयोग करें।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे