जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सुनी समस्याएं

- सहारनपुर में जिला सैनिक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिक।
सहारनपुर। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में पूर्व सैनिक आश्रितों का एक दूसरे से परिचय कराकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का काम किया गया।
जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी कर्नल विवेक मिश्रा ने सभी सैनिक बंधुओं द्वारा सेवा के लिए किए गए कार्यों की सराहना की तथा वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय व जिला प्रशासन व पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करेगा। उन्होंने पूर्व सैनिक वैलफेयर के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सेवानिवृत्त सैनिकों के परिवारों की समस्या से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को अवगत कराने का आह्वान किया।
बैठक में सूबेदार महक सिंह, सूबे. वचन सिंह, श्याम सिंह, कुंवर पाल सिंह, के. के. सिंह, सूरजभान, जवाहरलाल, विनोद कुमार, किशन पाल, अनीता रानी, निर्मला रानी आदि मौजूद रहे।