जिलाधिकारी ने चीनी मिलों को दिए निर्देश, जल्द करे गन्ना मूल्य का भुगतान

जिलाधिकारी ने चीनी मिलों को दिए निर्देश, जल्द करे गन्ना मूल्य का भुगतान
सहारनपुर में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में चीनी मिलों के यूनिट हेड की बैठक को सम्बोधित करते डीएम मनीष बंसल।

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपद की सभी चीनी मिलों के यूनिट हेड को निर्देध दिए कि शीघ्र ही किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराएं।

जिलाधिकारी श्री बंसल आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जनपद की चीनी मिलों के यूनिट हैड के साथ गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया गया कि जनपद की 8 चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के कुल देय 1885.20 करोड़ रूपए के सापेक्ष 1654.89 करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया गया है। जो कुल देय का 88 प्रतिशत है। जनपद की चीनी मिल देवबन्द एवं शेरमऊ द्वारा भुगतान कर दिया गया है तथा चीनी मिल नानौता एवं सरसावा की स्थिति भी संतोषजनक पायी गयी।

चीनी मिल गांगनौली पर 151 करोड़ रू. चीनी मिल गागलहेडी पर 21.69 करोड़ रूपए चीनी मिल टोडरपुर पर 33.75 करोड़ रूपए तथा चीनी मिल बिडवी पर 18.09 करोड़ रू. गन्ना मूल्य बकाया है। जिलाधिकारी ने चीनी मिल गांगनौली, बिडवी एवं टोडरपुर द्वारा कार्ययोजना के अनुसार भुगतान न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्ययोजना अनुसार भुगतान करने के निर्देश दिये।

चीनी मिल गागलहेडी द्वारा अपनी कार्ययोजना के अनुसार भुगतान किया जा रहा है। चीनी मिल गांगनौली के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी चीनी मिल की सी.सी.एल. स्वीकृत न होने के कारण उनके द्वारा चीनी एवं सहउत्पादों की बिकी से नियमानुसार गन्ना मूल्य भुगतान किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल गांगनौली के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए कड़े शब्दों में कहा कि जो कार्ययोजना आप द्वारा प्रस्तुत की गई है, उसके अनुसार गन्ना मूल्य का भुगतान करे अन्यथा आगामी पेराई सत्र 2025-26  में आपकी चीनी मिल गन्ना क्षेत्रफल का व्यावर्तन करने हेतु गन्ना आयुक्त, उ.प्र. लखनऊ को प्रस्ताव भेज दिया जायेगा।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार एवं समस्त चीनी मिलों के यूनिट हैड उपस्थित रहे।