अनुच्छेद 370 के सवाल पर बोले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- एक देश में नहीं हो सकते दो झंडे

अनुच्छेद 370 के सवाल पर बोले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- एक देश में नहीं हो सकते दो झंडे

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में जुटी है। मेरठ सहित पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिला है, वहां भाजपा की अगुवाई में सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने अनुच्छेद 370 के सवाल पर कहा कि एक देश में दो झंडे नहीं हो सकते हैं।

बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से वार्ता में उन्होंने इनर रिंग रोड के सवाल पर स्पष्ट जवाब देने की बजाय कहा कि प्रत्येक माह यूपी पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की बैठक होती है। अगली बैठक 12 नवंबर को है, उसमें इस पर बात की जाएगी। गंगापुल पर चेतावाला घाट पर पुल निर्माण में धन की कमी के कारण पूरा न होने के सवाल डिप्टी सीएम तो कुछ नहीं बोले। लेकिन पीडब्लूडी के कुछ अधिकारियों ने पोल खुलने से पहले ही मीडिया को रिकॉर्ड उपलब्ध कराने की बात कह दी।


विडियों समाचार