मेला गेट निर्माण संघ के तत्वाधाना में एसडीएम कार्यालय पर किया गया धरना प्रर्दशन, क्रमिक भूख हडताल शुरू

- देवबंद: पूर्व घोषित के अनुसार मेला गेट निर्माण संघ देवबंद के बैनर तले उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना एवं कर्मिक भूख हड़ताल शुरू की गई क्रमिक भूख हड़ताल पर श्रीमती शुभलेश शर्मा आनंद शर्मा विजेंद्र गुप्ता पृथ्वी सिंह विजय सैनी बैठ।
देवबंद [24CN]: इस दौरान प्रर्दशनकारियो को संबोधित करते हुए ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट व गजराज राणा ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन ने मेला मैदान स्थित द्वारों को तुड़वा दिया था करीब 4 वर्षों से समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मेला द्वार निर्माण हेतु नगर पालिका को ज्ञापन दिए गए परंतु नगर पालिका द्वारा हठधर्मिता के चलते आज तक भी मेरे द्वार का निर्माण नहीं कराया गया है जिसके चलते मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा और भूख हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ा ।
धरने में अंसार मसूदी अजय बिरला अमर प्रताप सिंह दीपक त्यागी यशपाल श्याम चैहान कुसुम शर्मा अंजू उपाध्याय अंजू उपाध्याय ललिता प्रजापति लोकेश देवी डॉक्टर सुखपाल सिंह नितिन गर्ग संजय कुमार एडवोकेट नरपत सिंह एडवोकेट अनिल कुमार तरुण कुमार राजेंद्र कुमार अजय वीरा कुश लव सैनी हारुन अंसारी डॉक्टर तेजपाल नंदकिशोर शर्मा विराट गुज्जर प्रवीण गोयल अंकित कुंडली मनोज सिंघल संदीप कुमार राकेश धीमान अमरीश राणा मोनू प्रधान संदीप राणा अमर राणा आकाश राणा सत्येंद्र राणा अमित राणा फरमान मेहरबान उमेश कुमार अमरीश भैया रणजीत सिंह अभिषेक चैधरी कमल कुमार कन्हैया लाल श्रीवास्तव विजय सैनी प्रथम प्रधान राज कुमार जाटव ऋषि राज त्यागी राजू नसीम छठ सिंह पुंडीर घनश्याम सिंह रणखंडी विपिन राणा आशीष शर्मा एडवोकेट देवेंद्र शर्मा जखवाला जितेंद्र वत्स सचिन पवार बाबूपुर मनीष शर्मा पंडित विशाल शर्मा मनोज सिंघल एडवोकेट वरिष्ठ गुज्जर डॉक्टर बी पी सिंह मुकेश राणा अध्यक्ष राजपूत चेतना मंच आदि उपस्थित रहे। धरने को समर्थन देने के लिए एमएलसी स्नातक सीट प्रत्याशी अर्चना शर्मा पत्नी बृजेश शर्मा चेयरमैन नगर पालिका परिषद अनूपशहर ने धरना स्थल पर पहुंचकर मेला गेट निर्माण हेतु अपना पूर्ण समर्थन दिया।