पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद के इंतकाल पर मरहूम के लिए दुआ-ए-मगफिरत की

  • देवबंद: गुज्जरवाड़ा मोहल्ले में युवा कांग्रेसी नेता कलीम चैधरी के आवास पर हुई बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद के इंतकाल पर दुख जताते हुए मरहूम के लिए दुआ-ए-मगफिरत की गई।

देवबंद [24CN] : बैठक में वसीम चैधरी व कलीम चैधरी ने कहा कि काजी रशीद मसूद हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक रहे है। उन्होंने राजनीति के माध्यम से हमेशा समाज की सेवा करने का काम किया है। उनका इंतकाल न केवल राजनीति का बल्कि क्षेत्र का भी बड़ा नुकसान है। काजी रशीद मसूद को उनके कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस दौरान कुरान पाक पढ़कर उनकी मगफिरत के लिए दुआ की गई। नसीम चैधरी, मोहम्मद आजम, सैयद हारिस, मूसा चैधरी, अहमद गौड़, परवेज पप्पू, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद अनस, तसव्वुर हुसैन, नबील उस्मानी, आजम चैधरी आदि मौजूद रहे।