दलित समाज पर अपमानजनक टिप्पणी के आरोपी कार्रवाई की मांग की

दलित समाज पर अपमानजनक टिप्पणी के आरोपी कार्रवाई की मांग की
  • कोतवाली मे इस्ंपेक्टर आरोपी के खिलाफ कार्रवाइे की मांगकरते भीम आर्मी कार्यकर्ता

नकुड 13 मार्च इंद्रेश। भीमआर्मी कार्यकर्ताओ ने दलित समाज के विरूद्ध अपमानजनक शब्दो का प्रयोग करने वाले युवक के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की है।

गुरूवार को भीमआर्मी कार्यकर्ता कोतवाली मे गये । उन्होंने दलित समाज के प्रति सोशल मिडिया पर अपमानजनक शब्दो का प्रयोग करने का आरेाप लगाया। कहा कि उन्होंने कई बार इस युवक को समझाया पंरंतु वह नंही माना । जिससे दलित समाज मे रोष है। भीमआर्मी कार्यकर्ता विकास कुमार निडर , आजाद समाज पार्टी के विरेंद्र प्रकाश, सचिन कुमार, डा0 सौरभ, अनिल, विकास, रविश, अंकित आदि ने कोतवाली मे लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की।

उन्होंने कुल्हेडी मे महिला पर कथित जानलेवा हमले के मामले में आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई न होने पर चिंता जतायी। उन्होंने दोनो मामलो मे कडी कार्रवाई कराने की मांग की। चेताया कि कार्रवाई नही हुई तो वे 21 मार्च से आंदोलन करेगे।


विडियों समाचार