दारुल उलूम ने जमा नहीं किया 3 करोड़ 40 लाख का शमन शुल्क: विकास त्यागी
सीएम को शिकायती पत्र भेजकर की कार्यवाही की मांग
देवबंद: बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शासन द्वारा गठित समिति द्वारा दारुल उलूम में अवैध निर्माण संबंधी मामले में लगाए गए शमन शुल्क को जमा न करने की शिकायत की है।
विकास त्यागी ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि अवैध निर्माण को लेकर दारुल उलूम पर लेबर सेस सहित करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपये का शमन शुल्क तय कर दिया गया था, लेकिन संस्था ने इसे अभी तक जमा नहीं कराया। जो राजस्व की हानि है।
त्यागी ने कहा कि अवैध निर्माण के संबंध में दारुल-उलूम प्रशासन की और से पुनर्विचार के लिए दो बार प्रार्थना पत्र प्रेषित किए गए। मामले को लंबित रखने के लिए फिर से प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया है इसकी वजह से राजस्व को हानि हो रही है। इतना ही नहीं नवीनतम शासनादेश के अनुरुप शमन शुल्क 850 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। जबकि पहले इसकी दर 700 रुपये तय की गई थी।
विकास त्यागी ने सीएम से दारुल उलूम प्रशासन को शमन शुल्क की राशि नवीनतम दरों के अनुसार जमा करने के आदेश पारित कराया जाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |